गाजियाबाद (युग करवट)। कानपुर देहात के मडौली गांव में मां-बेटी के जिंदा जलने की घटना का भारतीय किसान यूनियन ने कड़ा विरोध जताया है। यूनियन के कार्यकर्ताओं ने इस सम्बंध में डीएम के माध्यम से प्रदेश के सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल, थाना प्रभारी को तत्काल बर्खास्त कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और दो सदस्यों को नौकरी व आजीवन पेंशन दी जाए। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो संगठन आंदोलन करेगा। ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष लोकेश नागर, नितिन प्रधान, जीतपाल, मनोज आदि शामिल रहे।