नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कविनगर स्थित मान्यवर कांशीराम सामुदायिक केन्द्र का नाम बदलने और लीज पर दिए जाने का विरोध जताते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा हैं।
बसपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र जाटव ने ज्ञापन में कहना है कि बसपा के संस्थापक के नाम पर जिले में यह सामुदायिक केन्द्र बनाया गया जिसका उद्घाटन भी बसपा की अध्यक्षा व पूर्व सीएम मायावती ने किया था उनके नाम का शिलापट भी लगा हुआ है। जीडीए ने अब केन्द्र को लीज पर दे दिया है, इसकेे बाद उसका जीर्णोद्वार के समय शिलापट व बोर्ड को तोड दिया गया है, जिसपर तत्काल आपत्ति दर्ज कराई गई थी जिस पर आश्वासन दिया गया था किशिलापट को तोडा नहीं जाएगा। लेकिन अब केन्द्र का नाम टैरेन्टी रख बडा बोर्ड लगा दिया है जो मान्यवर कांशीराम का अपमान है। बसपाई ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि केन्द्र का नाम यथावत रखा जाए, शिलापट को तत्काल लगाया जाए, लीज पर दिए गए सामुदायिक भवनों को यथावत रखा जाए, इन केन्द्रों को गरीबों व असहाय लोगों को शादी आदि के लिए न्यूनतम शुल्क पर दिए जाएं, बोर्ड हटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस घटना से बहुजन समाज की भावना आहत हुई हैं। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र जाटव, महासचिव नरेन्द्र मोहित, प्रभारी रवि जाटव, हरिदत्त पहलवान, अधिवक्ता संजय, राधेश्याम, बिल्लू आदि मौजूद रहे।