प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद पहली बार होने जा रही कांवड यात्रा को सकुशल एवं बाधारहित संपन्न करवाने के लिये कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग, सतर्क एवं सक्रिय दिखाई दे रहा है। कमिश्नरेट में कांवड़ यात्रा को पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न करवाने के लिये पुलिस प्रशासन ने क्या-क्या कदम उठाये हैं जब इस बावत सीपी अजय कुमार मिश्रा से पूछा गया तो उनका कहना था कि इस बार कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था इतनी अभेद्य होगी कि इस यात्रा के दौरान किसी इंसान के द्वारा की जाने वाले मामूली से मामूली हरकत की बात तो छोडिय़े परिंदा भी पर नहीं मार पायेगा। श्री मिश्रा ने बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा को पूरी तरह से बाधारहित रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये पुलिस कांवड़ मार्गो से लेकर शिवालों तक होने वाली हर गतिविधि पर नभ-थल से पैनी नजर रखेगी। श्री मिश्रा ने बताया कि कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिये तीनों जोन में चार सुपर जोन, जिनके नोडल अधिकारी डीसीपी/एडीसपी होंगे, ये सिटी जोन, ट्रांस हिंडन जोन व देहात जोन के सहित लोनी में बनाये गये हैं। इसके अलावा १२ जोन बनाये गये हैं, जिनके नोडल अधिकारी एडीसीपी/एसीपी स्तर के अधिकारी होगें। इसके अलावा जनपद में हर थाना क्षेत्र में सैक्टर और चौकी क्षेत्र में सब सैक्टर जोन बनाये गये हैं।
इनके प्रभारी दिन के समय एसएचओ और रात के समय अतिरिक्त निरीक्षक अपराध को बनाया गया है जबकि सब सैक्टर जोन के प्रभारी चौकी प्रभारी दिन के समय और रात के समय सैकेंड अफसर/दरोगा होंगे। श्री मिश्रा ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत जहां पूरे जनपद में एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं वहीं दर्जनों वॉच टॉवर भी बनाये गये हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि मेरठ तिराहे पर मेन कंट्रोलरूम बनाया गया है जबकि तीनों जोन में भी अनेक कंट्रोलरूम बताये गये हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि कांवड मार्गो की सुरक्षा व्यवस्था को अचूक बनाने के क्रम में साढ़े पांच सौ से अधिक डï्यूटी प्वाइंट बनाये गये हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि कांवड़ सुरक्षा व्यवस्था के तहत लगभग दो हजार जवानों के अलावा इससे दुगनी संख्या में होमगार्डसï्, पीआरडी के जवान, सिविल डिफेंस एवं वॉलएंटियर्स मुस्तैदी के साथ निगरानी करते दिखाई देंगे। वहीं एलआईयू के अलावा सिविल वर्दी और भोलों की ड्रैस में भी जवानों व अधिकारियों को तैनात किया गया है। श्री मिश्रा ने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिये फायर ब्रिगेड एवं स्वास्थ विभाग के अलावा पुलिस विभाग की अन्य विंग्स को लगाया गया है।
श्री मिश्रा ने बताया कि यातायात संचालन में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिये भी कांवड़ मार्गो के ट्रेफिक को अन्य मार्गो पर डायवर्ट करने के अलावा अन्य कई तरह के ठोस कदम उठाये गये हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि दुधेश्वरनाथ मठ मंदिर पर होने वाले जलाभिषेक की तैयारियों के लिये भी युद्घ स्तर के कदम उठाये गये हैं। इसके तहत जहां इस शिवालय पर कंट्रोलरूम बनाया गया है वहीं सैंकड़ों जवानों व अधिकारियों को यहां की सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया है। जलाभिषेक के लिये कई स्तरीय व्यवस्था की गई है।