गाजियाबाद (युग करवट)। कांवड़ मेले के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से सडक़ो को ठीक करने के लिए गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया। इस अभियान को अब गऊशाला अंडर पास रोड पर भी शुरू कर दिया गया है। नगर आयुक्त डॉ0 नितिन गौड़ ने हाल ही में इसके लिए निर्देश जारी किए थे। नगर निगम का दावा है कि दुहाई गांव से लेकर मेरठ रोड नया बस अड्डा तक सडक़ को ठीक करने का कार्य आरआरटीएस कर रही है। राजनगर एक्सटेंशन से लेकर हापुड़ चुंगी, और आगे एनएच 9 तक सडक़ , तथा सिहानी चुंगी से लेकर अंबेडक़र रोड होते हुए दुधेश्वर नाथ मंदिर, और गऊशाला अंडर पास से विजयनगर में एनएच 9 कट, तक सडक़ को ठीक करने का कार्य नगर निगम प्रशासन की ओर किया जा रहा है। नगर निगम के अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी ने बताया कि कांवड़ रूट की सभी सडक़ों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया।