कांवड़ यात्रा के दौरान कांवडिय़ों पर पीएम मोदी का उत्साह देखने को मिल रहा है। शिवभक्त मोदी के मुखौटे लगाकर बडी संख्या में मेरठ रोड से गुजर रहे हैं। तिरंगा रंग की टोपी और मोदी के मुखौटे लगाए यह कांवडिय़ा लोगों के लिए आर्कषण का केन्द्र बने हुए हैं। लोग इनके साथ सेल्फी भी खिंचवाते नजर आए। तो वहीं एक कांवडिय़ा पीएम मोदी को २०२४ में प्रधानमंत्री बनाने की मन्नत को लेकर कांवड़ ला रहा है जिसक बोर्ड भी उसने साथ ले रखा है जिसमें लोगों से नरेन्द्र मोदी को फिर से पीएम बनाने की अपील की गई है।