नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी कमर कस ली है। कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम आरके सिंह ने जिला सभागार में अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर समय से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सभी विभागों को कड़े निर्देश दिए हैं कि तैयारियों को लेकर कोई लापरवाही न बरती जाए। सभी विभागीय अधिकारी यात्रा के दौरान लगातार भ्रमण पर रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। विद्युत विभाग को डीएम ने कड़ी चेतावनी दी है कि बारिश का मौसम होने के कारण खंभों पर समय से प्लास्टिक कवर लगा दिए जाएं व कहीं भी जर्जर और ढीले तार नजर न आएं। कांवड़ मार्ग में गड्डे आदि भरें जाएं तो वहीं मार्ग पर खाने-पीने का सामान मानकों के आधार पर बिक्री हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए। डीएम ने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी कांवड यात्रा में लगाई गई है वह वहां मुस्तैदी से तैनात रहेंगे। बैठक में डीसीपी निपुण अग्रवाल, एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्वत, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी, एडीएम भू अर्जन श्याम अवध चौहान, एसडीएम सदर विनय सिंह, एसीएम चंद्रेश कुमार, एसडीएम शाल्वी अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।