वरिष्ठ संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस में सरगर्मियां लगातार बढ़ रही हैं। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी पूर्व में ही महानगर के सभी 100 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रभारी नियुक्त कर चुके हैं। महापौर पद के लिए टिकट के लिए दावेदारी करने वाली महिलाओं की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को कांग्रेस की नेत्री सविता गौतम और पूजा मेहता ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर प्रभारी बदरुद्दीन कुरैशी और महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी के समक्ष महापौर के टिकट के लिए आवेदन किया। गौरतलब है कि महानगर अध्यक्ष पूर्व में ही स्पष्ट कर चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी नगर निगम का चुनाव लडऩे के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सभी 100 वार्डों पर पार्षद और महापौर प्रत्याशियों के चयन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में महानगर कांग्रेस कार्यालय पर आवेदन स्वीकार करने का दौर चल रहा है। महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी का कहना है कि जल्द ही महापौर पद के लिए स्वीकार किए गए आवेदानों में से चयन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पैनल बनाकर हाईकमान को भेजा जाएगा। हाईकमान महापौर पद पर अंतिम मुहर लगाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व महापौर के टिकट के लिए डॉ. रत्ना नारायण पांडे, महानगर कांग्रेस की अध्यक्ष कमलेश कुमारी एडवोकेट, ऊमा सोनी, पूजा चड्ढा और अर्चना कौशिक आवेदन का चुकी हैं। शुक्रवार को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद महानगर प्रभारी कमलेश रतन की मौजदगी में कांग्रेस की महिला नेत्री सविता गौतम ने महापौर पद के लिए आवेदन किया।
उन्होंने अपना आवेदन महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी को सौंपा। सविता गौतम कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की प्रदेश महासचिव हैं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य भी हैं। उधर, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष पूजा मेहता ने भी अपना आवेदन प्रभारी बद्रुद्दीन कुरैशी और कामेश रतन की मौजूदगी में महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी के सुपुर्द किया। पूजा मेहता प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य भी हैं। महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहा है कि सभी आवेदानों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। जल्द ही पैनल बनाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।