गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निकाय, खासतौर पर नगर निगम चुनाव प्रत्याशियों के चयन के लिए निष्पक्ष प्रक्रिया अपनाने के उद्देश्य से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जिला स्तर पर कमेटी के गठन के निर्देश जारी किए है। यह कमेटी जिला स्तर पर महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के चयन पर विचार करेगी और पैनल बनाकर पार्टी हाईकमान को भेजेगी। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार इस कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव, जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, पूर्व सांसद एवं विधायक, जनपद में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, 2022 का चुनाव लड़े उम्मीदवार, सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई के अध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति विभाग, अल्पसंख्यक विभाग के जिला चेयरमैन, जिला कांगे्रस कमेटी एवं महानगर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, किसान कांग्रेस, विधि विभाग और आउटरीच विभाग के जिला चेयरमैन को शामिल किया गया है। जनपदों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द उक्त कमेटी बनाकर महापौर एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों का चयन करें।