गाजियाबाद(युग करवट)। मान्यवर कांशीराम के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेसियों ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्घांजलि अर्पित की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा कि शोषितों एवं वंचितों की लड़ाई लडऩे वाले मान्यवर कांशीराम हमेशा लोगों के दिलों में रहेेंगे। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में रिशिपाल धीमान, पीसीसी सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, पीसीसी सदस्य राजाराम भारती, पंकज तेजानिया, सूर्यकांत, आशु मलिक, जिला महासचिव राजेन्द्र शर्मा, शंकर ठाकुर, सुरेन्द्र शर्मा बबलू, ताज राणा आदि मौजूद रहे। उधर, महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर अध्यक्ष लोकेश चौधरी के नेतृत्व में मान्यवर कांशीराम को श्रद्घासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर ओमदत्त गुप्ता, सतीश शर्मा डासन, राजीव गुप्ता, अनिल शर्मा, बलराज चावड़ा, बाबूराम शर्मा, आदिल कुरैशी, ममता देवी, बॉबी अन्ना, इंद्रजीत, जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।