प्रभारी मंत्री और वीके सिंह रहेंगे शामिल
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कल भाजपा की कोर कमेटी की बैठक भाजपा महानगर कार्यालय पर आयोजित होगी। बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण और केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद वीके सिंह भी शामिल होंगे। बैठक के दौरान सभी वार्डों के पैनल फाइनल किए जाएंगे। हर वार्ड से सम्भावित प्रत्याशियों के तीन-तीन नाम फाइनल किए जाएंगे और पार्षद पद के प्रत्याशियों की घोषणा २० तारीख के बाद होगी। मेयर के टिकट को लेकर दावेदार लखनऊ और दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। उनकी ओर से टिकट बचाने और पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है, सभी तरह के राजनीतिक हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। वहीं, बिरादारियों और संगठनों के समर्थन का भी खुलकर दिखावा हो रहा है। गौरतलब है कि मेयर पद के दावेदारों की अभी हाल ही में प्रभारी मंत्री असीम अरुण व केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह द्वारा बैठक हो चुकी है। मेयर पद के लिए करीब ३० से अधिक लोगों ने दावेदारी प्रस्तुत की है जिसमें पूर्व मेयर से लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की पत्नियों व वरिष्ठ नेत्रियों के नाम शामिल हैं। हालांकि, मेयर पद के प्रत्याशी की घोषणा २० अप्रैल के बाद ही होगी।