गाजियाबाद (युग करवट)। कल से गाजियाबाद से मोदीनगर होकर जाने वाली बस मेरठ रूट पर नहीं चलेगी। इन बसों का रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। इन बसों को वाया हापुड़ होकर मेरठ के लिए चलेगी। इसके साथ ही कल से गाजियाबाद से हापुड़ होकर मेरठ जाने वाली बसों का किराया भी बढ़ेगा। यह किराया कितना बढ़ेगा इसके लिए रोडवेज की ट्रांसपोर्ट कमेटी आज सायं तक निर्णय लेगी। गाजियाबाद से वाया मोदीनगर होकर मेरठ जाने वाली बसों का किराया फिलहाल 76 रुपये प्रति सवारी है। गाजियाबाद से मेरठ तक की कुल लंबाई 57 किलोमीटर है। रोडवेज के संचालन प्रभारी सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से एक पत्र रोडवेज को मिला है। जिसमें बताया है कि कल से मेरठ रोड पर रोडवेज की बसों की एंट्री बंद हो जाएगी। इस रूट पर गाजियाबाद और मेरठ की भंसाली डिपो की बसें चलती है। कुल मिलाकर मेरठ रूट पर 32 बसें दोनों डिपो की चलती है।
आज से ही मेरठ डिपो ने इस रूट से अपनी बसों को हटा लिया है। वहीं कल से वाया मोदीनगर होकर गाजियाबाद से मेरठ रूट पर रोडवेज की बसें नहीं चलेगी।