गाजियाबाद (युग करवट)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 9 अगस्त यानि कल पार्टी प्रदेश की समस्त विधानसभाओं में सेक्टर स्तर पर जन पंचायत का आयोजन करेगी। इन पंचायतों में समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी पार्टी के पदाधिकारी एवं संगठन के अध्यक्ष जनता को देंगे। साथ ही जनता की शिकायतें सुनकर जनसमस्याओं का समाधान भी करेंगे। यह जानकारी समजावादी पार्टी के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन और महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने संयुक्त रूप से दी है।
जिला एवं महानगर अध्यक्ष ने बताया कि कल यानि 9 अगस्त को विधानसभा क्षेत्रों के सभी सेक्टर्स में रहने वाले बूथ प्रभारी, जोन प्रभारी, ब्लॉक पदाधिकारी, विधानसभा पदाधिकारी, जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारी तथा क्षेत्र के प्रमुख नेता पंचायत में भाग लेंगे। पंचायत में शामिल सभी पदाधिकारी क्षेत्र के लोगों की शिकायतें एवं समस्याएं भी सुनेंगे। समस्याओं पर विचार विमर्श करने के बाद उनके निस्तारण की दिशा में कदम भी बढ़ाएंगे। पार्टी की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जिला, महानगर अध्यक्ष एवं महासचिव सेक्रों से प्राप्त घटनाओं तथा शिकायतों को एकत्र करेंगे तथा 30 अगस्त को जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन करके विचार विमर्श के बाद जनसमस्याओं तथा शिकायतों का एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपेंगे। पार्टी के निर्देशानुसार इसकी सूचना पार्टी के प्रदेश मुख्यालय को भी भेजनी होगी।