पीएम सभा स्थल की तैयारियों का लेंगे जायजा
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। देश की पहली रैपिडेक्स ट्रेन को पीएम मोदी द्वारा जल्द ही हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया जाएगा। नवरात्र में इस टे्रन का शुभारंभ किए जाने की सम्भावना है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। पीएम के कार्यक्रम व जनसभा को देखते हुए गुरुवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी तैयारियों का जायजा लेने दोपहर बाद गाजियाबाद पहुचेंगे।
दोपहर तीन बजकर ४० मिनट पर सीएम योगी सीआईएसएफ इंदिरापुरम पहुचेंगे। यहां से वह ४.२० पर वसुंधरा योजना सेक्टर-८ स्थित जनसभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। करीब बीस मिनट सीएम योगी जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह पौने पांच बजे रैपिडेक्स स्टेशन साहिबाबाद पहुचेंगे। जहां से एनसीआरटीसी के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के सम्बंध में प्रेजेंटशन दिया जाएगा। सवा छह बजे के करीब सीएम हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। जनसभा स्थल को युद्घस्तर पर तैयार किया जा रहा है। सीएम के निरीक्षण के बाद सम्भावना है कि जनसभा स्थल में टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया जाए।