ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। आगामी 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के परिसर में आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो एवं बुद्ध इंटरनेशनल स्पोर्ट सिटी ग्रेटर नोएडा में होने वाले मोटो जीपी कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी अपनी-अपनी तैयारी को अंतिम रूप प्रदान कर रहे हैं, ताकि उक्त दोनों कार्यक्रमों को जनपद में सकुशल भव्यता के साथ संपन्न कराया जा सके। जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेने कल ग्रेटर नोएडा में मुख्य सचिव और डीजीपी आयेंगे। इस दौरान वे मोटो जीपी कार्यक्रम स्थल एवं इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे।