गाजियाबाद (युग करवट)। कल यानि २५ मई को राज गुरु पुष्य योग है। गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र का आना बहुत शुभ माना जाता है। यह दिन व्यापारिक कार्यों, ज्वैलरी आदि की खरीददारी के लिए शुभ माना जाता है। पंडित शिवशंकर शर्मा ने बताया कि पुष्य का अर्थ है पुष्टिï कराने वाला, किसी भी कार्य की सफलता के लिए जो भी तत्व होने चाहिए वह सब इस नक्षत्र में होते है। गुरुवार को सुबह सूर्योदय के बाद शाम १७:५२ मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा। इस योग में भूमि, भवन खरीदना, सोना,चांदी, जवाहरात, गृह उपयोगी वस्तुएं, नींव पूजन, प्रवेश, किसी मंत्र को सिद्घ करना, किसी वस्तु को देव मंत्रों के द्वारा अभिमंत्रित करना, व्यापारिक कार्यों, नया व्यापार आरंभ करना, किसी के साथ अनुबंध करना, धन का निवेश करना इस मुहूर्त में शुभ माने जाते हैं। इतना ही नहीं विद्या अध्ययन व विद्यारंभ के लिए भी यह दिन शुभ माना जाता है।