प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। इसे पुलिस की लापरवाही कहें या फिर कहें आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों का बेलगाम होना। बहरहाल इसके पीछे की असलियत चाहे कुछ भी हो, लेकिन आज जिला मुख्यालय परिसर में उस समय हडक़ंप मच गया जब लोगों ने मीडिया सेंटर के पास लाल रंग की एक ऐसी स्विफ्ट कार लावारिस अवस्था में खड़ी देखी जिसके पीछे की नंबर प्लेट पर यूपी १३ बीएन ११९७ लिखा हुआ था, जबकि फ्रंट की नंबर प्लेट के नंबरों पर टेप लगाकर असली अंकों को ही बदल दिया था। इस घटना के सूचना मिलने के बाद कविनगर थाना पुलिस भी बताये गये स्थान पर पहुंच गई। इस संदर्भ में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच करके कार स्वामी अथवा चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेगी। जब एसीपी से यह पूछा गया कि लावारिस कार चोरी/लूट अथवा किसी वारदात से तो संबंधित नहीं है, तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो जांच के बाद ही मिल पायेगा।