युग करवट की खबर फिर हुई सच, सलूजा ओवरसीज कंपनी में
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। युग करवट की खबर एक बार फिर से उस समय पूरी तरह से सत्य हो गई जब दो दिन पूर्व सिहानी गेट थाना क्षेत्र की न्यू आर्य नगर कॉलोनी में स्थित सलूजा ओवरसीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में हुई ३० लाख की लूट का मास्टरमाइंड इस कंपनी का कर्मचारी, जो वारदात के समय खुद मौके पर मौजूद था, संतोष नेपाली निकला। इस खुलासे के दौरान सिहानी गेट थाने के एसएचओ नरेश शर्मा की टीम ने खुलासा करते हुए लूट में शामिल संतोष नेपाली और उसके दो सहयोगियों आकाश निवासी गोरखपुर व ऋषभ उर्फ प्रिंस निवासी हरबंशनगर सिहानी गेट को गिरफ्तार करके उनके पास से लूटी गई रकम में से शत-प्रतिशत राशि बरामद कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वारदात वाले दिन पहले तो वादी ने ३० लाख से अधिक रकम लूटे जाने की बात पुलिस को बताई थी, लेकिन बाद जब उसने लूटे गये कैश की जांच की तो पता चला कि बदमाश उसके यहां से २३ लाख १७ लाख रुपये लूटकर ले गये हैं। अधिकारी के मुताबिक संतोष नेपाली को हर समय पता रहता था कि ऑफिस/गोदाम की तिजोरी में कितनी रकम रखी हुई है। आये दिन रखे जाने वाले इतने मोटे कैश को देखकर संतोष नेपाली के मन में लालच आ गया और उसने कंपनी में लूट करने की योजना बना डाली। लूट की वारदात को अंजाम देने के लिये उसने अपने दो ऐसे दोस्तों को चुना जो आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। उसके बाद कंपनी कर्मचारी संतोष नेपाली ने पुलिस और कंपनी मालिक आरके सलूजा की निगाह से बचने के लिये लूट का ऐसा समय रखा जब कंपनी का कैशियर भी उसके साथ मौजूद था। इतना ही नहीं इन दोनों ने उस समय लुटेरों द्वारा की जा रही लूट के विरोध का दिखावा भी किया जब संतोष नेपाली के प्लॉन के मुताबिक दोनों साथियों यानि आकाश व ऋषभ उर्फ प्रिंस लूट करने के लिये मौके पर पहुंचे थे। पुलिस अधिकारी का यह भी कहना है कि अब यह जांच की जा रही है कि जिन बदमाशों व कंपनी के कर्मचारी संतोष नेपाली ने लूट की है उनके ऊपर और कितने मुकदमे कहां-कहां दर्ज हैं।