नई दिल्ली। कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस ने 80 और जेडीएस ने 37 सीटें जीती थीं। चुनाव आयोग ने कर्नाटक में अगले विधानसभा चुनाव के लिये तारीख का ऐलान कर दिया है। यहां १० मई को मतदान होगा और १३ को चुनाव के नतीजे आएंगे।