नोएडा (युग करवट)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आज दोपहर को भारी लाव लश्कर के साथ पतवारी गांव में लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हल्का बल प्रयोग करके वहां से हटा दिया। प्राधिकरण के अधिकारी और ग्रामीणों के बीच पुलिस अधिकारियों ने वार्ता करवाई। कुछ स्थानों पर प्राधिकरण ने अतिक्रमण की कार्रवाई को रोक दिया, लेकिन काफी स्थानों से प्राधिकरण ने अतिक्रमण हटाया। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।