प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिदï्दीकी की टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी एवं खरीद-फरोख्त करने वाले जिन तस्करों के गैंग को दबोचा है, उस गैंग के सरगना आठवीं पास बिटï्टू ने बताया कि पहले वह अपने पिता की लकड़ी की टाल पर बैठा करता था। उसे जब यह लगा कि वह यहां बैठकर अधिक मुनाफा नहीं कमा सकता है तो उसने जल्द से जल्द करोड़पति बनने की चाह में मादक पदार्थ की तस्करी एवं उसकी खरीद-फरोख्त करने वाला गैंग बना लिया। उसके बाद उसने पीछे मुडक़र नहीं देखा। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आये नशे के सौदागरों के पास से लाखों की कीमत का १५ किलोग्राम गांजा व अन्य सामान बरामद हुआ। इस संदर्भ में एडीसीपी सच्चिदानन्द ने बताया कि पुलिस ने मादक पदार्क की तस्करी एवं उसकी खरीद-फरोख्त करने वाले माफियाओं को गिरफ्तार करके जेल भेजा है उनके नाम बिटï्टू उर्फ चरणजीत निवासी २८७ दौलतपुरा भाटिया मोड सिहानी गेट, रामनरेश उर्फ रामू निवासी नासिरपुर सिहानी गेट व शिवम निवासी भैरवाकरण उचायकोट गोपालगंज बिहार हाल ममूरा नोएडा हैं। इन बदमाशों के ऊपर विभिन्न थानों में अनेक मुकदमे दर्ज हैं।