प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। मुरादनगर स्थित गंगा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से लेकर दिल्ली बोर्डर तक जल निगम करीब 19 करोड़ रुपये में पाइप लाइन रोड के बनाने का कार्य कर रहा है। जल निगम का कहना है कि इस रोड के बनाने का कार्य तीन महीने में पूरा हो जाएगा। यह सडक़ फिलहाल सिंगल लेन है, लेकिन अब इस सडक़ को दो लेन तक चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है।दिल्ली जल बोर्ड ने इस सडक़ को दो लेन बनाने के लिए 19 करोड़ 80 लाख रूपये का डीपीआर मंजूर किया था। जल निगम को यह पैसा रिलीज कर दिया है।इस प्रोजेक्ट पर जल निगम कार्य कर रहा है। जल निगम का दावा है कि मई या जून तक यह दो लेन रोड बनकर तैयार हो जाएगी। इस रोड के बनने का कार्य पूरा होते ही मुरादनगर से दिल्ली और लोनी तक आना जाना और भी आसान हो जाएगा।