गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निकाय चुनाव को लेकर आज से आपत्तियां मांगी जा रही हैं। सभी नगर निकाय के लिए कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 240 में आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। इसके लिए नगर निगम गाजियाबाद, नगर पालिका परिषद, लोनी, खोड़ा मकनपुर, मोदीनगर, मुरादनगर और नगर पंचायत फरीदनगर, डासना, फरीदनगर, पतला और निवाड़ी के कर्मचारी कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 240 में बैठेंगे। छह तारीख तक आपत्तियां ली जाएगी जिसके बाद इन आपत्तियों को संकलित कर शासन में नगर विकास विभाग के पास भेजा जाएगा। इसके बाद इन आपत्तियों के निस्तारण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। आपत्तियां दर्ज कराने का समय वर्किंग डे के हिसाब से होगा, यानी सुबह दस बजे से लेकर दोपहर बाद पांच बजे तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी।
इन आपत्तियों की सुनावाई बाद में होगी। आपत्तियों की सुनवाई और उसके सुझाव के बाद ही इस मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।