नोएडा (युग करवट)। थाना दादरी क्षेत्र के चचेड़ा गांव के पास आर्मी नार्थ लैंड मैनेजमेंट कॉलेज के पास कबाड़ के गोदाम में बीती रात भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाडिय़ों ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कबाड़ के गोदाम के पास खड़े दो ट्रक इस आग की चपेट में आकर जल गए हैं। घटना में कोई जनहानि नहीं है। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि शुक्रवार की रात 12:30 बजे के करीब थाना दादरी क्षेत्र के चचेड़ा गांव के पास स्थित कबाड़ के गोदाम में अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 6 गाडिय़ां पहुंची। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग ने करीब 6 घंटे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। सीएमओ ने बताया कि मौके पर खड़े दो ट्रक आग की चपेट में आ गए तथा जल गए। दमकल विभाग के अधिकारी आग के कारणों का पता लगा रहे हैं। कबाड़ के गोदाम में रह- रह कर आग भडक़ रही है। उसे पूरी तरह से बुझाने के लिए दमकल कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। जहां पर कबाड़ के गोदाम में आग लगी है वहां पर आसपास काफी घनी बस्तियां हैं। इस घटना के चलते लोगों में काफी देर तक दहशत का माहौल रहा। कबाड़ के गोदाम में लगी आग के चलते काला धुआं आसमान में छा गया। जहरीली दवा के चलते लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हुई।