गाजियाबाद (युग करवट)। एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये चलाई जा रही मुहिम के तहत एएसपी व डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों के साथ बैंकों, फाईनेंस कंपनियों, डॉकघर, एटीएम बूथ, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व सार्वजनिक स्थलों पर रेंडम चेकिंग की गई। इस अभियान के दौरान पुलिस ने सैंकड़ों संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी लेने के साथ-साथ दर्जनों लोगों से पूछताछ भी की।