नोएडा (युग करवट)। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि आज सुबह 7 बजे के करीब फायर पुलिस को सूचना मिली कि ए-108 सेक्टर 10 स्थित कपड़े बनाने वाली करिश्मा फैशन कंपनी में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि आग की सूचना पर मौके पर दमकल विभाग की 4 गाडिय़ों को भेजा गया। उन्होंने बताया कि इसी बीच पता चला की फैक्ट्री के अंदर 10 कर्मचारी नागेंद्र पंडित, दिनेश चंद्र, महानंद, वकील प्रसाद, दीपक मंगला, तेजपाल, ननकू उर्फ सोनू, आनंद सिंह, फतेह सिंह, मनोज और अमर सिंह फंसे हुए हैं। ये कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर ही सोते थे। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर एक रेस्क्यू टीम बनाकर दमकल विभाग के कर्मचारियों और पुलिस ने आग में फंसे 10 लोगों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि इसमें सोनू सहित 2 कर्मचारी धुंए के चलते बेहोश हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष कर्मचारियों की हालत ठीक है।