गाजियाबाद (युग करवट)। नामांकन के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल के साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के नामांकन में साथ आने के चलते कचहरी रोड से लेकर कलेक्ट्रेट तक लगने वाली खोखा पटरी और फूड स्टॉल्स को आज हटा दिया गया। जितने भी ठेले कचहरी रोड पर लगे हुए थे उन सभी को पुलिसकर्मियों ने वहां से हटवा कर आरडीसी की ओर बिजली विभाग के दफ्तर के आस पास भेज दिया। दुकानदारों को भी कड़े निर्देश दिए गए कि नामांकन तक कोई भी ठेली इस रोड पर नहीं लगने दी जाएगी। पूर्व में इस तरह का कोई आदेश न मिलने की वजह से सुबह खेली हटाए जाने से दुकानदार खासे परेशान दिखे