गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम में आज टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने की जिसमे टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस कमेटी में नामित सदस्य के तौर पर नगर निगम के दो पार्षद भी शामिल थे, मगर बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने के कारण वह इस बैठक में नहीं बुलाए गए थे। टाउन वेंडिंग कमेटी की यह बैठक लंबे समय से बाद हुई है। इससे पूर्व करीब चार वर्ष पहले नगर निगम के तत्कालीन नगर आयुक्त सीपी सिंह ने टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक की थी। इसके बाद से गाजियाबाद में कभी भी टाउन वेंिडंग कमेटी की बैठक नहीं हुई। बावजूद इसके शहर में कई जगह डूडा की ओर से वेंडिंग जोन के नाम पर लोहे के खोखे रख दिए गए, हालांकि इसको लेकर हाईकोर्ट में एक मामला चल रहा है जिसपर जल्दी ही सुनवाई होनी है। इससे पहले वसुंधरा सेक्टर-16 में वेंडिंग जोन के नाम पर रखे गए खोखे एनजीटी के आदेश पर निगम को हटाने पड़े थे। माना जा रहा है कि अब नगर निगम कुछ और जगह वेंडिंग जोन की सहमति के आधार पर लोहे के खोखे लगाने की तैयारी में है। वेंडिंग कमेटी की बैठक समाचार लिखे जाने तक चल रही थी।