प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। २३ सितंबर को लोनी के रूपनगर कॉलोनी में एक बहुमंजिला इमरात जमीदोज हो गई थी और कई लोगों की मौत हो गई थी, इस मामले में डीसीपी रूरल विवेकचंद्र यादव की टीम ने लोनी थाने के एसओ प्रताप सिंह की टीम के साथ मिलकर विस्फोटक सामग्री का थोक गोरखधंधा करने वाले विकास गोयल को दिल्ली स्थित उसके ठिकाने से दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गये इस विस्फोटक माफिया के पास से कई टन विस्फोटक सामग्री एवं बम बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। विकास गोयल, सारिक जैसे सैंकड़ों आतिशबाजों को विस्फोटक सामग्री सप्लाई करता है। रूपनगर में हुए प्रकरण के एक दिन बाद ही जहां विस्फोट के जिम्मेदार सारिक को गिरफ्तार कर लिया वहीं उसे जैसे सैंकड़ों लोगों को विस्फोटक सप्लाई करने वाले विकास गोयल को भी दबोच लिया। श्री यादव ने बताया कि अभी कई और सफेदपोश पुलिस के निशाने पर हैं।