प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नन्दग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडीपी ग्राण्ड सवाना के फ्लैट संख्या बी-२०१ निवासी अजीत सिंह ने मैसर्स एनएस इलक्ट्रिकल कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर बनामली सामा के खिलाफ अदालत के माध्यम से नन्दग्राम थाने में धोखाधड़ी करके लाखों की रकम हड़पने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस प्रकरण के संदर्भ में एसीपी नन्दग्राम रविप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए प्रतिवादी के खिलाफ अपराधिक धारा ४२०, ४०६ व ५०६ के तहत रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।