गाजियाबाद (युग करवट)। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने कंपनी बाग लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया, हालांकि निरीक्षण के दौरान किसी भी तरह की खामी वहां नहीं मिली। इसके बाद नगर आयुक्त ने वहां साफ सफाई को और दुरुस्त करने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने सबसे पहले इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम को देखा जो 24 घंटे खुला रहता है और वहां स्टाफ की तैनाती भी इसी हिसाब से होती है। इसी का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त डॉ. गौड़ वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से भी वार्ता की। इसके बाद नगर आयुक्त कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी पहुंचे जहां उन्होंने लाइबे्ररी में पढ़ रहे बच्चों से वार्ता की। इस मौके पर नगर निगम में लाइब्रेरी प्रभारी संगीत कुमार मंगल और स्टाफ से भी कंपनी बाग लाइब्रेरी के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर नगर आयुक्त ने लाइब्रेरी प्रभारी को निर्देश दिया कि साफ-सफाई को और दुरूस्त किया जाए।