एक दर्जन सीटों पर जीत दिलाने में रही अहम रणनीति
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। समाजसेवी एवं कई संगठनों से जुड़े नेहरूनगर निवासी पंकज शर्मा का अपना एक अलग ही अंदाज है। दोस्ती निभाने में जहां उनकी कोई मिसाल नहीं है, वहीं वह एक सुलझे हुए रणनीतिकार भी हैं। वह जिसके होते हैं उसके साथ पूरी ईमानदारी के साथ रिश्ते निभाते हैं। आज के दौर में ऐसे बहुत कम लोग होते हैं। पंकज शर्मा जो सामने दिखाई देते हैं, वहीं चेहरा उनका पीछे भी रहता है। नगर निगम के संपन्न हुए चुनाव में पार्षदों को लेकर उनकी अहम भूमिका रही है। कई ऐसे पार्षद निगम में पहुंचे हैं जिनकी जीत के पीछे पंकज शर्मा की रणनति और दिमाग रहा है। यही कारण है कि कई दिग्गज पंकज शर्मा की रणनीति के कारण कई सालों बाद निगम की राजनीति से बाहर हो गए। सूत्र बताते हैं कि एक दर्जन से अधिक पार्षदों की जीत के पीछे पंकज शर्मा की भूमिका एवं रणनीति शामिल रही है, लेकिन वो खुलकर इस जीत का श्रेय लेने को तैयार नही है। हालांकि, जो जानकारियां मिली हैं उसमें यही बात सामने आती है कि पंकज शर्मा ने पर्दे के पीछे रहकर जोर का झटका धीरे से दे दिया। हालंाकि, कुछ पार्षदों के टिकट भी कट रहे थे, वो टिकट भी पंकज शर्मा की रणनीति से उन्हें मिले। इन एक दर्जन पार्षदों में कई दलों के पार्षद हैं और कुछ निर्दलीय भी हैं। बहरहाल पंकज शर्मा की रणनीति आने वाले और चुनावों में किसका पत्ता साफ करेगी, इसका इंतजार राजनैतिक समीक्षकों को है।