करोड़ों की कीमत की ८ लग्जरी कार बरामद
प्रमुख अपराध संवादाता
गाजियाबाद (युग करवट)। दिल्ली, यूपी व हरियाणा सहित कई सूबों में ऑन डिमांड लग्जरी कार चुराने वाले गैंग को क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिदï्दीकी की टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद की गई चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। सूत्रों के अनुसार गैंग का सरगना हापुड़ निवासी राहुल त्यागी है। इसके अलावा सैंकेंड लीडर की भूमिका निभाने वाली शातिर महिला अपराधी निम्मी(परिवर्तित नाम) सहित चार बदमाशों की निशानदेही पर करोड़ों की कीमत की आधा दर्जन से अधिक लग्जरी कार, चोरी में प्रयुक्त होने वाले हाइटैक उपकरण और मास्टर चाबी के गुच्छे बरामद हुए हैं।
सूत्रों का तो यह भी कहना है कि बदमाशों के पास नगदी व अन्य सामग्री भी बरामद हुई है। इस गैंग की खासियत यह है कि जैसे ही कोई लग्जरी कार सस्ते में दिलवाने की मांग करता है, ठीक वैसे ही इस गिरोह के अपराधी उन्हें चुराने में तनिक देर नहीं लगाते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस गैंग के हर सदस्य का अलग-अलग काम है। कोई सदस्य रेकी करता है तो कोई ग्राहक ढ़ूंडता है। कोई डिमांड आने के बाद लग्जरी कार को चुराकर उसे गंतव्य तक पहुंचाने का काम करता है। यह गैंग कई सूबों में अब तक सैंकड़ों वाहनों को चुरा चुका है। पुलिस की माने तो गैंग के लीडर राहुल त्यागी व महिला के शौक भी ऊंचे हैं।