गाजियाबाद (युग करवट)। खनïन माफियाओं की नाक में नकेल डालने के लिये एसीपी मसूरी आईपीएस निमीष पाटिल द्वारा छेड़ी गई मुहिम ने खलबली मचा दी है। श्री पाटिल के अभियान को उस समय भारी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना के बाद उन्होंने मसूरी थाने के एसएचओ रविंद्र चंद्र पंत की टीम के साथ ढबारसी गांव के जंगल में अवैध रूप से किये जा रहे खनïन की साईट पर छापा मारा। इस छापेमारी में पुलिस ने न केवल वहां से दो जेसीबी व नौ डंपर जप्त कर लिया, बल्कि कई लोगों को हिरासत में भी ले लिया।

इस संदर्भ में श्री पाटिल ने बताया कि शासन के आदेश के अनुपालन के तहत कमिश्नरेट पुलिस किसी भी कीमत पर खनïन के अवैध कारोबार को संचालित नहीं होने देगी। जो भी खनïन करता पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। श्री पाटिल ने बताया कि खनïन माफियाओं की नाक में नकेल डालने के लिये उनका यह अभियान निरंतर जा रहेगा।