दो संप्रदायों के गुटों में हुआ झगड़ा, ३ बवाली गिरफ्तार
प्रमुख अपराध संवादाता
गाजियाबाद (युग करवट)। अगर एसीपी कोतवाली आईपीए निमिष पाटिल विजयनगर थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक माहौल को बिगाडऩे वाली घटना को गंभीतरता से नहीं लेते और सूचना के मिलते ही वह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बवाली टाइप के कई युवकों की धर-पकड़ ना करवाते तो फिजा को खराब करने वाली घटना घट सकती थी। लेकिन एसीपी की तत्परता के चलते न केवल विजयनगर थाना पुलिस ने माहौल को बिगडऩे से बचा लिया बल्कि बवाल करने और दूसरे संप्रदाय के लोगों के ऊपर हमला करके उन्हें घायल करने वाले अभियुकतों में से कई बवालियों को गिरफ्तार भी कर लिया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस सनसनीखेज अपराधिक घटना को कारित करने वाले जिन तीन अभियुक्तों का गिरफ्तार किया है उनके नाम शादाब निवासी बंजारा चौक प्रताप विहार, साजिद और सलमान निवासीगण वीर अब्दुल हमीद कॉलोनी विजयनगर हैं। इस संदर्भ में जब पुलिस अधिकारी से पूछा गया तो उनका कहना था पार्किंग को लेकर दो संप्रदायों के पक्षों में भिडंत हो गई थी। जिसके बाद संप्रदाय विशेष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर दी थी। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने न केवल विशाल की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया बल्कि कई लोगों को हिरासत में भी ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कई टीम अभियुक्तों को दबोचने के लिये उनके ठिकानों व मकानों पर दबिश दे रही थी।