गाजियाबाद (युग करवट)। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहीम को अमलीजामा पहनाने के लिये एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने आज न्यायालय परिसर, आरडीसी, कविनगर, सैक्टर-२३, मधुबन बापूधाम, कविनगर और औद्योगिक क्षेत्र में कविनगर एसएचओ अमित सिंह काकरान व फोर्स के साथ पैदल गश्त की। इस मौके पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी करवाने के साथ-साथ पुलिस ने बैंक व एटीएम भी चेक किये।