नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। इन दिनों जहां जिले में संक्रामक बीमारियां पैर पसार रही हैं वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मियों के गैर हाजिर होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह एसीएमओ डॉ.चरन सिंह ने शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केेन्द्रों का निरीक्षण किया तो बडी संख्या में स्टाफ गैरहाजिर मिला।
सबसे पहले एसीएमएओ सुबह साढे नौ कैला भट्टा के केन्द्र पर पहुंचा जहां एमओ डॉ.सबा परवीन, डॉ.मौ.सारिक, सीपी चौधरी, वार्ड आया रितू रानी, एलटी जितेन्द्र कुमार एक अगस्त से गैरहाजिर पाए गए। इसके बाद एसीएमओ विजयनगर के केन्द्र पर पहुंचे जहां फार्मासिस्ट निखिल द्विवेदी, सटाफ नर्स नीलम गायब मिली। दस बजे एसीएमओ मिर्जापुर प्रताप विहार के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, यहां भी स्टाफ नर्स गुंजन, एएनएम ज्योति, आर्य बॉय अर्जुन दो दिन से गायब मिले। कल भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई केन्द्रों का दौरा किया लेकिन यहां भी स्थिति बदहाल ही मिली। अधिकतर केन्द्रों से डॉक्टर सहित पैरामेडिकल स्टाफ नदारद था। ऐसा पहली बार नहीं है जब स्टाफ गायब मिला हो। लगातार निरीक्षण के उपरांत भी कर्मचारियों के गायब रहने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर ने इस मामले में कार्रवाई की बात कहते हुए स्टाफ से जवाब तलब किया है।