गाजियाबाद (युग करवट)। माह के पहले शनिवार को नेहरू नगर स्थित सामुदायिक केन्द्र में तहसील सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जहां एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान एक दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं जिसमें से कई का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।