झांसी (युग करवट)। झांसी के मऊरानीपुर में कानपुर के बसपा नेता और हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर हत्याकांड में वांछित राशिद कालिया उर्फ घोड़ा उर्फ वीरू को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मारा गिराया है। कानपुर पुलिस ने उस पर सवा लाख का इनाम घोषित किया था। आज सुबह करीब 7 बजे थाना मऊरानीपुर, झांसी क्षेत्रान्तर्गत सितौरा रोड पर यूपी एसटीएफ ने हत्या एवं अपहरण के मुकदमों में वान्छित शातिर अपराधी राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ वीरू पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सीएचसी मऊरानीपुर ले जाया गया। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान राशिद कालिया की मौत हो गई। कालिया की ओर से की गई फायरिंग में एसटीएफ के डिप्टी एसपी व इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है। पिंटू सेंगर की 20 जून 2020 को चकेरी थानाक्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक 15 आरोपितों को जेल भेजा है, जिसमें से एक आरोपी कक्कू की जेल में ही मृत्यु हो चुकी है। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पल्सर और केटीएम बाइकों पर सवार होकर चार शूटर आए थे। पूछताछ में सामने आया था कि पल्सर को अहसान कुरैशी चला रहा था।

जबकि पीछे राशिद कालिया बैठा था। जबकि केटीएम फैसल कुरैशी चला रहा था और सलमान बेग पीछे बैठा था। स्वचालित हथियारों से चारों ने पिंटू सेंगर पर एक साथ गोलियां बरसाई।