अतीक हत्याकांड में पांच पुलिसवाले सस्पेंड
प्रयागराज। अतीक हत्याकांड में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में शाहगंज थाने के प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है उनमें दो सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही भी शामिल हैं।
शूटर आसाद कालिया गिरफ्तार 50 हजार का इनाम था घोषित
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद गिरोह के एक और शूटर आसाद कालिया को यूपी पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। कालिया माफिया अतीक का बेहद करीबी सदस्य बताया जाता है। असाद कालिया कई मामलों में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था।
अतीत के हत्यारे चार दिन की रिमांड पर
प्रयागराज (युग करवट)। पुलिस माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों को लेकर सीजीएम कोर्ट लेकर पहुंची। हत्या करने वाले शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेशी के लिए सीजेएम कोर्ट लाया गया। पुलिस की रिमांड अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई हुई। पुलिस ने तीनों शूटरों की 14 दिन की रिमांड मांगी। लेकिन कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की। पुलिस की टीम ने आरोपियों से पूछताछ के लिए 100 से ज्यादा सवाल तैयार किए हैं। आरोपियों से मोबाइल और हथियार को लेकर सवाल होंगे। पुलिस की टीम क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है।