610 करोड़ के निवेश से उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को मिलेगी गति: भूषण मिश्रा
नोएडा/आगरा (युग करवट)। बीते फरवरी माह में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में एसएसजी विंडो ब्लाइंड्स ग्रुप द्वारा 610 करोड़ का निवेश करार किया गया है। एसएसजी विंडो ब्लाइंड्स ग्रुप के चेयरमैन भूषण मिश्रा का कहना है कि इस निवेश से जहां प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी वहीं हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। एसएसजी विंडो ब्लाइंड्स ग्रुप के चेयरमैन भूषण मिश्रा ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में एसएसजी विंडो ब्लाइंड्स ग्रुप द्वारा किए गए निवेश की सराहना कल आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की। सतीश महाना ने कहा कि एसएसजी का प्रयास सराहनीय है। उत्तर प्रदेश में निवेश के लाखों करोड़ के प्रस्तावों के जरिए औद्योगिक घराने इस राज्य में ईकाइयां स्थापित करेंगी जिससे रोजगार का सृजन होगा। कार्यक्रम के दौरान एसएसजी विंडो ब्लाइंड्स ग्रुप के चेयरमैन भूषण मिश्रा के नेतृत्व में एसएसजी टीम ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को फूलों का गुलदस्ता व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान सतीश महाना ने इस प्रेम एवं स्नेह के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। गौरतलब हो कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिये जो प्रदेश में निवेश के जो प्रस्ताव आए हैं उनमें लगभग 33 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

इसके जरिए जहां तमाम औद्योगिक घराने अपनी इकाइयों के निर्माण का काम शुरू करेंगे, वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।