मुंबई में आयोजित चार दिवसीय प्रदर्शनी में कंपनी का बेहतर प्रदर्शन
नोएडा/मुंबई (युग करवट)। विंडो ब्लाइंड्स बनाने वाली नोएडा की प्रतिष्ठित कंपनी ‘एसएसजी विंडो ब्लाइंड्स’ ग्रुप ने मुंबई के गोरेगांव में आयोजित चार दिवसीय एचजीएच इंडिया-2023 प्रदर्शनी में अपनी धाक जमा रखी है। इस कंपनी के स्टाल पर देश-विदेश के ग्राहक भारी मात्रा में आ रहे हैं। कंपनी ने यहां पर अपने सभी उत्पादों का प्रदर्शन किया है।
चार दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन मुंबई के जीएसटी कमिश्नर ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी 7 जुलाई तक बांबे एक्जीबेशन सेंटर मुंबई में संचालित रहेगी। एसएसजी विंडो ब्लाइंड्स ग्रुप के चेयरमैन भूषण मिश्रा ने बताया कि एसएसजी फर्निशिंग ने नए उद्यम के लिए इस प्रदर्शनी के माध्यम से व्यवसाय को बढ़ावा देने के अपने विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के पहले व दूसरे दिन विभिन्न कंपनियों के साथ कई व्यापारिक समझौतों पर हस्ताक्षरित किए गए। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी के स्टाल पर देश-विदेश के बहुत सारे ग्राहक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी द्वारा गुणवत्ता से भरपूर उत्पाद बनाया जाता है, जिसके चलते उनके ग्राहकों का कंपनी पर और उसके उत्पाद पर अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने विस्तार के चरण में हैं। उन्होंने बताया की कंपनी देश-विदेश के विभिन्न जगहों पर प्रदर्शनी लगाकर अपने उत्पाद के बारे में ग्राहकों तक सीधी पहुंच बना रही है।