नई डिजाइन अब से पहले विश्व की किसी भी कंपनी के पास नहीं: चन्द्र भूषण मिश्रा
नोएडा (युग करवट)। विंडो ब्लाइंड्स बनाने वाली उत्तर प्रदेश के नोएडा की प्रतिष्ठित कंपनी ’एसएसजी विंडो ब्लाइंड्स’ ग्रुप की कंपनी एसएसजी फनिसिंग सैलूशन ने 100 फीसदी पॉलिएस्टर जेब्रा ब्लाइन्स की पुरानी (ट्रेडिशनल) डिजाइन को पीछे छोड़ते हुए एक नयी डिजाइन विकसित किया है। कंपनी के प्रबंधकों का कहना है कि एसएसजी फनिसिंग द्वारा तैयार की गई, नई डिजाइन अब से पहले विश्व की किसी भी कंपनी के पास नहीं है। यह अपने आप में एक बेहतर डिजाइन है, जो लोगों को खूब पसंद आयेगा। एसएसजी विंडो ब्लाइंड्स ग्रुप के चेयरमैन चन्द्र भूषण मिश्रा ने बताया कि एसएसजी फनिसिंग सैलूशन द्वारा तैयार की गई नयी डिजाइन को कंपनी द्वारा पेटेन्ट करवाया गया है। उन्होंने बताया कि विंडो ब्लाइंड्स की दुनिया में यह डिजाइन रिजूलूसन (चमत्कार) है। इसका बहुत अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा।
बता दें कि अभी हाल ही में एसएसजी विंडो ब्लाइंड्स ग्रुप ने मुंबई के गोरेगांव में आयोजित एचजीएच इंडिया-2023 प्रदर्शनी में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करते हुए कई व्यापारिक समझौतों पर हस्ताक्षरित किए और दूसरे देशों से कारोबार जुटाया और 3 कंपनियों के साथ निर्यात कारोबार के लिए 40 लाख अमेरिकी डॉलर का समझौता किया है।