नोएडा (युग करवट) बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने मंगलवार की देर रात को करीब 3 घंटे तक गहनता से पूछताछ की है। एल्विश यादव अपने आधा दर्जन वकीलों के साथ नोएडा के थाना सेक्टर 20 में रात 11बजे के बाद पहुंचा। उससे पुलिस उपायुक्त हरिश चंदर, अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी, सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ,थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला, सहित पुलिस के कई अधिकारियों ने करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान एल्विश पुलिस के सवालों का जवाब देता रहा। कुछ सवालों के जवाब वह टाल गया। पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम हरिश चंदर ने बताया कि एल्विस को पूछताछ के लिए आज दोबारा बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि एल्विश से मिली जानकारी के आधार पर वैज्ञानिक विधि और अन्य साक्ष्यो के आधार पर इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकरण में एल्विस की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए पांच सपेरे की 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड नोएडा पुलिस ने मांगी है। उस पर कोर्ट में कल बहस पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि सपेरो के कस्टडी रिमांड मिलने के बाद एल्विस से उनके क्या संबंध है इस बात की जांच की जाएगी। अगर संभव हुआ तो सपेरो और एल्विस का आमना-सामना भी कराया जाएगा।