गाजियाबाद (युग करवट)। एल्डर कमेटी ने बार एसोसिएशन के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह जानकारी देते हुए एल्डर कमेटी के चेयरमैन व वरीष्ठ अधिवक्ता राम अवतार गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन एक मार्च को, मतदाता सूची पर आपत्ति की तिथि २ मार्च और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन ४ मार्च को होगा। बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी चुनने के लिये मतदान १८ मार्च को सुबह ८ बजकर ३० मिनट से लेकर ५ बजे तक होगा। श्री गुप्ता ने बताया कि एल्डर कमेटी में वरिष्ठ अधिवक्ता फतेहचंद्र गोयल, देशराज सिंह नागर, सुभाषचंद्र सक्सेना, वीके मित्तल, विजयपाल सिंह राठी व ब्रजकिशोर गुप्ता सदस्य होंगे। इसके अलावा चुनाव समिति में रणवीर सिंह डागर, हामिद अली, गुरदीप सिंह, मुकुल कुमार त्यागी, प्रदीप त्यागी, राज कुमार चौधरी, जितेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, दीपक कुमार, महिला अधिवक्ता शबनम खान, रजनीकांत प्रजापति, सत्यवीर यादव, अजय भारद्वाज, नरेंद्र तेवतिया, शैलेंद्र चिकारा, योगेंद्र कुमार, राजीव कुमार गुर्जर, सुमित खारी, हरीश वर्मा, दिनेश गर्ग व नितेश त्यागी आदि भी कमेटी में शामिल किये गये हैं। श्री गुप्ता ने बताया मतदाता सूची कमेटी के सदस्य नाहर सिंह यादव, औरंगजेब खान, राकेश त्यागी, राजेंद्र कसाना, सूरजभान, अशोक गहलौत एवं गजेंद्र सिंह आर्य आदि होंगे।