प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कविनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिरंजीव विहार सैक्टर-२ के भवन संख्या ४१२ में रहने वाले महरौली निवासी राजा चौधरी व उसके पांच साथियों को एलिवेटेड रोड को मयखाना बनाकर सरेराह रायफलों से फायरिंग करना और दो-दो रायफलों को गले में डालकर सड़क पर डांस करना भारी पड़ गया। उक्त घटना की दो-दो वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन तुरंत एक्टिवेट हो गया और उक्त आपराधिक मामले की रिपोर्ट इंदिरापुरम थाने में तत्काल कर दी गई।
रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने रील बनाने वाले युवकों को आईडेंटीफाई करने में देरी नहीं लगाई और पांचों युवकों को कुछ घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में डीसीपी ट्रांस हिंडन डॉक्टर दीक्षा शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जिन पांच युवकों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है उनके नाम राजा चौधरी व आकाश सिरोही निवासी महरौली, रोहित सेठी न्यू पंचवटी घंटाघर कोतवाली, संतोष ठाकुर निवासी कन्नौज व अरूण चौहान इटावा हैं। उनके पास से घटना के दौरान प्रयुक्त की गई फॉच्र्यूनर कार, दो रायफल व कारतूस बरामद हुए।