गाजियाबाद (युग करवट)। एक बार फिर १०२ एम्बुलेंस के कर्मियों ने अस्पताल पहुंचने से पहले महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। मुरादनगर के सौंदा गांव निवासी मोनू की पत्नी सारिका को प्रसव पीडा होने पर परिजनों ने सुबह ४.३२ पर १०२ एम्बुलेंस पर सूचना दी। सूचना मिलने पर निर्धारित समय में एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और मरीज को लेकर सीएचसी मुरादनगर की ओर रवाना हुई। लेकिन सीएचसी पहुंचने से तीन किलोमीटर पहले ही महिला की हालात काफी बिगड गई जिसके चलते एम्बुलेंस में ही तैनात ईएमटी अर्जुन ने डिलीवरी किट की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया। उसके बाद जच्चा-बच्च दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दोनों मां-बेटी सुरक्षित हैं। एम्बुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर जयविंदर सिंह ने बताया कि कर्मचारियों के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।