युग करवट ब्यूरो
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 को अपना विजेता मिल गया। रैपर और बस्ती के हस्ती एमसी स्टैन ने शो को जीत लिया। एमसी स्टैन के फैंस ने उन्हें बिग बॉस 16 का विजेता बनाया। सलमान खान ने स्टैन को बधाई दी। इनाम में रैपर को 31 लाख रुपये मिले। इसके अलावा उन्हें एक जबरदस्त गाड़ी भी इनाम के रूप में मिली। बिग बॉस के घर से फाइनलिस्ट प्रियंका चाहर चौधरी बाहर हुईं। प्रियंका के शो से बाहर होते ही बिग बॉस के घर की ‘मंडली’ खुशी से झूम उठी थी। सिंगर अब्दू रोजिक ने बिग बॉस फिनाले में अपने द स्पेशल गानों को गाया। उन्होंने अपने गानों से भारत, बिग बॉस और भारतीय जनता को शुक्रिया कहा। कंटेस्टेंट एमसी स्टैन की बात होस्ट सलमान खान ने उनकी गर्लफ्रेंड से करवाई। गर्लफ्रेंड ने कहा कि वो स्टैन से गुस्सा हैं, क्योंकि वो प्रियंका चौधरी की तारीफ करते हैं। हालांकि बाद में वो मान गईं। प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने साथ मिलकर कमाल का परफॉरमेंस दिया। यहां दोनों का रोमांस देखने को मिला, जिसे देखकर दर्शक काफी खुश हुए। टीवी एक्टर्स करण कुंद्रा, गशमीर महाजनी और रीम शेख अपने नए शो ‘तेरे इश्क में घायल’ का प्रमोशन करने पहुंचे। यहां सलमान खान ने तीनों के साथ खूब मस्ती की। करण कुंद्रा और गशमीर महाजनी ने डांस भी किया। वहीं सलमान खान ने एक्ट्रेस रीम शेख के साथ डांस किया।