नोएडा (युग करवट)। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला कराने के नाम पर छात्र- छात्राओं को अपने जाल में फंसाकर उनसे करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले 3 लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर- 126 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि यशवंत चौबे उर्फ फैयाज चतुर्वेदी उर्फ जय मेहता (गैंग लीडर) राजेश कुमार आहूजा (गैंग के सदस्य) तथा दीपक कुमार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने एक गैंग बनाकर छात्र-छात्राओं को सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर अपने झांसे में लिया तथा दर्जनभर छात्र-छात्राओं से करोड़ों रुपए की ठगी की। उन्होंने बताया कि पूर्व में इनकी गिरफ्तारी थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि इन लोगों ने दर्जनों छात्र छात्राओं से ठगी की है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने वाले प्रवीण, गौरव तथा संदीप के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनकी पूर्व में अवैध रूप से गांजा बेचने के मामले में गिरफ्तारी हुई थी।