गाजियाबाद (युग करवट)। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने मध्यप्रदेश सरकार व ग्वालियर केे पुलिस-प्रशासन अधिकारियों पर गुर्जर समाज के उत्पीडन का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।महासभा के कार्यकर्ताओं ने आरोप गया कि गुर्जर समाज अपनी मांगों को लेकर ग्वालियर में एक महापंचायत का आयोजन किया गया था, जिसकी जानकारी एलआईयू को भी थी, इसके बाद भी पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने निहत्थे लोगों पर लाठीचार्ज किया व उन पर झूठे केस लगाकर गिरफ्तारी कर एफआईआर दर्ज की गई।समाज के लोगों ने डीएम के माध्यम से राष्टï्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए तत्काल मध्यप्रदेश सरकार को बर्खास्त करने व लाठीचार्ज करने वाले अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। दर्ज केस को तुंरत वापस लेने की भी मांग की गई है। महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो गुर्जर समाज की ३६ बिरादारियों को साथ लेकर दिल्ली में आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वाों में मनोज नागर, धर्मवीर, सुरेश, करणप्रताप, विशालसिंह, अमित, भगत सिंह, सानेन्द्र गुर्जर, हरी नागर, विवेक तोमर, विजय पाल सिंह, राजवीर प्रधान आदि मौजूद रहे।