नगर संवाददाता
गाजियाबाद। एमएसटी क्रिकेट एडकेडमी के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। एकेडमी की खुशी त्यागी का यूपी अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन हो गया है। खुशी त्यागी से पहले इसी एकेडमी की खिलाड़ी शिखा सहलौत का भी यूपी अंडर-19 क्रिकेट टीम में सलेक्शन हो चुका है। दुहाई स्थित एमएसटी क्रिकेट एकेडमी के संचालक एवं भाजपा नेता केडी त्यागी ने बताया कि जो सपना इस एकेडमी को खोलने के लिए देखा गया था वह पूरा हो रहा है। क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं अपना मुकाम हासिल कर रही हैं, इससे बड़ी उपलब्धि कोई और हो ही नहीं सकती है। मात्र दो साल के भीतर एमएसटी क्रिकेट एकेडमी से दो महिला खिलाडिय़ों का यूपी अंडर-19 टीम में सलेक्शन होना पूरे क्षेत्र के लिए तो गर्व की बात है ही साथ ही ये खिलाड़ी जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगी।
केडी त्यागी ने बताया कि शिखा सहलौत के कोच राहुल चौधरी थे और खुशी त्यागी के कोच भी राहुल चौधरी ही हैं। राहुल चौधरी खिलाडिय़ों को खेल के वह गुर सिखा रहे हैं जो बड़ी-बड़ी एकेडमियां नहीं सिखा पाती हैं। केडी त्यागी ने बताया कि एमएसटी क्रिकेट एकेडमी का उदघाटन सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने किया था, तब उन्होंने कहा था कि यह एकेडमी एक दिन पूरे देश का नाम रोशन करेगी। सांसद वीके सिंह की बातें भी सच साबित हो रही है। एकेडमी में खिलाडिय़ों को वह सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं जिनकी उन्हें आवश्यकता होती है। खुशी त्यागी दाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज हैं। आठ अक्टूबर से महिला अंडर-19 वनडे ट्राफी शुरू हो रही है, इसके लिए यूपी महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाई गई है। गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि खुशी ने कानपुर में ट्रायल और कैंप में हुए मैच में बेहतर प्रदर्शन किया है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का पहला मैच दिल्ली क्रिकेट टीम के साथ खेला जाएगा। खुशी त्यागी की सफलता पर जीसीए के निदेशक राकेश मिश्रा आदि ने परिजनों को बधाई दी है।